उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र राज्यपाल डा.केके पॉल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है।हालाकिं , अब तक यह तय नही हुआ हैं कि सदन कितने दिन तक चलेगा।
बता दे शनिवार और रविवार होंने की वजह से दो दिन सदन नही चलेंगा। इसके बाद सोमवार को सत्र फिर से शुरू होगा। इसके साथ सोमवार को डिप्टी स्पीकर के चयन की प्रक्रिया भी होगी।