राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को दी शुभकामनाएं…….

देहरादून- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि कोविड-19 के इस संकटकाल में शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा सुचारू रखने में अहम योगदान दिया है। यह प्रशंसनीय है कि हमारे शिक्षकों ने समय की मांग के अनुसार तकनीक को तीव्रता तथा प्रभावी ढंग से अपनाया। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संदेश में पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। वही देश और समाज आगे बढ़ता है, जहां गुरुजनों का सम्मान होता है। हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परंपरा को और अधिक मजबूत बनाना है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षक दिवस के अवसर पर ट्वीट कर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन एवं आप सभी को शिक्षक दिवसश् की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए राज्यपाल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद्, दार्शनिक, गहन चिंतक, कुशल वक्ता व मानवतावादी विचारक थे। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। शिक्षक विद्याॢथयों को शिक्षा व संस्कार देने के साथ ही उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान देते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here