राजभवन का नाम लोकभवन करना जनभावनाओं के अनुरूप, गणेश जोशी ने दी राजयपाल को बधाई

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक भवन जाकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मंत्री जोशी ने राज्यपाल को राजभवन का नाम लोक भवन होने पर बधाई दी।

राजभवन का नाम लोक भवन करना महत्वपूर्ण कदम : गणेश जोशी

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन किया जाना जनता की भावना और स्थानीय संस्कृति के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने राज्यपाल का भी इस फैसले का स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गणेश जोशी से कैंप कार्यालय में मुलाकात कर इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंत्री जोशी के माध्यम से पत्र भेजकर राजपथ की तर्ज पर ब्रिटिशकालीन ‘‘राजभवन’’ नाम को बदलने के लिए कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here