राजनीतिक आलोचक चो रामास्वामी का निधन …

0
794

cho_873702f

चेन्नई: वरिष्ठ पत्रकार, राज्यसभा के पूर्व सदस्य और राजनीतिक आलोचक चो रामास्वामी का बुधवार की सुबह निधन हो गया. रामास्वामी की उम्र 82 साल थी. चो रामास्वामी का इलाज भी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां सोमवार की देर रात जयललिता ने आखिरी सांस ली.

चो रामास्वामी के निधन पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपना शोक जताते हुए ट्वीट किया, “चो रामास्वामी मुखर व्यक्तित्व वाले इंसान थे. उनके निधन पर मैं बहुत दुखी हूं. उनके परिवार और तुगलक पत्रिका के असंख्य पाठकों के साथ मेरी संवेदनाएं.”

दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी रामास्वामी के निधन पर शोक जताया.

रामास्वामी के परिवार के सूत्रों ने बताया कि चो के नाम से पुकारे जाने वाले रामास्वामी काफी लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने सात दिसंबर की सुबह अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं.

रामास्वामी तुगलक पत्रिका के संस्थापक संपादक थे और उन्हें व्यंग्यकार के रूप में जाना जाता था. उनके संबंध राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया की बड़ी हस्तियों से थे. रामास्वामी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के राजनीतिक सलाहकार भी रहे थे. उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया. अपने फिल्मी जीवन में रजनीकांत और कमल हासन जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here