राजधानी मे चोरो के हौसले बुलंद, साल के पहले दिन बदमाशों ने किया एटीएम लूटने का प्रयास……

0
10316

देहरादून- राजधानी में बदमाशों के हौसंले इस कदर बुलंद है कि साल के पहले दिन ही बदमाशों ने शहर के व्यस्तम चावला चौक स्थित एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया। यह अलग बात है कि बदमाश लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने में असफल रहे, लेकिन साल शुरू होते ही बदमाशों ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नये साल की शुरूआत होते ही जब लोग डालनवाला कोतवाली क्षेत्र स्थित चावला चौक के पास से गुजरे तो वहां एटीएम टूटा देख सकते में आ गये। बताया जा रहा है कि लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस के होश फाख्ता हो गये। साल के पहले दिन ही एटीएम में लूट का प्रयास किये जाने का मामला पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त नाम मात्र की है, जिससे अपराधियों के हौंसले बुलंद है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here