नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इस बार चिकनगुनिया का कहर छाया हुआ है। दिल्ली में अभी तक चिकनगुनिया के 528 मामले सामने आए है। जबकिं पिछले बार दिल्ली में डंेगू ने लोगों को अपनी चपेट में लिया था।
पिछले साल जहां चिकनगुनिया 64 लोगों को पूरे साल में हुआ था, वहीं इस साल अगस्त के मध्य तक यह आंकड़ा 528 पर पहुंच गया है. डेंगू के अब तक 311 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं. चिकनगुनिया के मामले वर्ष 2014 में महज 8 थे और 2013 में 18 थे. इस साल एम्स में 188, अपोलो में 130, सफदरजंग में 46, आरएमएल अस्पताल में 44, नगर निगम के अस्पतालों में 20 और मैक्स और दिल्ली सरकार के अस्पतालों मे अब तक 50-50 मामले सामने आ चुके हैं.