देहरादून – राजधानी देहरादून में रिकॉर्ड गर्मी ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जून के पहले सप्ताह में ही देहरादून का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, जिससे पिछले दस साल का रिकॉर्ड टूट गया है।
इस सीजन में दून का अधिकतम तापमान पहली बार 40 डिग्री के पार हुआ है। पिछले लगातार कई दिनों से पारे के 40 के ऊपर जाने से जहां लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रखा है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस समय नमी नहीं होने और ड्राई हवा के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। शुष्क हवाएं उत्तर भारत की तरफ बढ़ी हैं, इसका असर तापमान पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे सप्ताह इसी तरह गर्मी का प्रकोप रहेगा। बीच-बीच में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।