देहरादून- राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। डालनवाला थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी की उम्र 11 साल बताई गई है। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की है। बच्ची के परिजनों ने बुधवार देर रात पुलिस को मामले की तहरीर दी। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।