राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की धीमी रफ्तार आम जनता के लिए बनी मुसीबत।

0
216

देहरादून – राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यो की धीमी रफ्तार पर भले ही सरकार के मंत्री और विधायक नाराज हो रहे हो। लेकिन स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को उससे कोई फर्क नही पड़ता है।

स्मार्ट सिटी की सीईओ और देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि उनके द्वारा सरकार से कुछ और समय मांगा गया है क्योंकि बरसात के चलते सड़कों पर पेचवर्क का कार्य नहीं किया जा सकता है।

यही पैच वर्क का अधूरा कार्य इन दिनों जनता के लिए मुसीबत भी बन रहा है। लेकिन जैसे ही बरसात खत्म होगी, सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम तेज गति से किया जाएगा।

सीईओ सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी के ज्यादातर काम देहरादून में पूर्ण हो चुके हैं सिर्फ सड़कों से जुड़े हुए काम बचे हुए जिन्हें बरसात के बाद जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here