देहरादून – राजधानी समेत प्रदेश भर में सड़कों की बदहाल हालत से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी नाराज है। बतादे कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को एक सप्ताह के भीतर खस्ताहाल सड़कों की स्थिति दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि सड़कों के मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बरसात से टूटी सड़कों की स्थिति की समीक्षा की तो पाया गया की दौरान पर्वतीय जनपदों में राष्ट्रिय राजमार्ग से लेकर स्टेट हाईवे समेत जिला व सड़कें बाधित रही। हर दिन लगभग 200 से ज्यादा सड़कें बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय को भी सड़कों की ख़राब हालत को लेकर शिकायते प्राप्त हो रही है। सीएम ने कहा कि मुख्य अभियंता तो मरम्मत कार्य को लेकर सड़कों का स्थलीय निरिक्षण करेंगे ही साथ ही उनकी खुद भी इन कार्यो पर नजर रहेगी।