वाराणसी: यूपी के वाराणसी में जय गुरुदेव के समागम में भगदड़ मचने से 19 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने घटना की पुष्टि कर दी है तो वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर बाबा जयगुरुदेव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में 19 लोगों की मौत हो गई तथा 60 अन्य जख्मी हो गए. मारे गए लोगों में 15 महिलाएं जबकि 5 पुरुष हैं.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की याद में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे. रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गई.
उन्होंने बताया कि हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई तथा 60 अन्य घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से पांच की हालत नाजुक बतायी जाती है. मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है.
पीएम मोदी ने ट्ववीट किया कि ”वाराणसी भगदड़ में हुई मौत से बेहद दुखी हूं, मैंने अधिकारियों से बात की है और पीड़ितों की हर संभव मदद करने को कहा है.”