हरिद्वार – रुड़की में भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शाहिद अली को नगर प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है। इस दौरान प्रदेश महासचिव एडवोकेट फखरुद्दीन अंसारी ने किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई प्राथमिकता से लड़ने के लिए हमने कार्यकारिणी का विस्तार किया है और और अपने कुनबे को बढ़ा रहे हैं।
वही प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जावेद अहमद ने कहा की किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला एक सोची समझी साजिश है। हम आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं और यदि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही ना हुई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश अनुसार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हमारे द्वारा संगठन का विस्तार इसी उद्देश्य से किया जा रहा है कि जितनी भी किसानों की समस्याएं हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाए। इस दौरान नवनियुक्त नगर प्रवक्ता शाहिद अली को फूल माला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान नवनियुक्त नगर प्रवक्ता शाहिद अली ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पदाधिकारियों द्वारा जो मुझ पर विश्वास जताकर यह पद मुझे दिया गया है मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करुंगा और सदा ही किसान हित में कार्य करूंगा और संगठन के हाथों को मजबूत करूंगा।