देहरादून- मांगों पर कार्रवाई ना होने से नाराज चल रहे योग प्रशिक्षित आगामी 22 अक्टूबर को सीएम आवास कूच करेंगे। शुक्रवार को प्रशिक्षित योग महासंघ की रायपुर में बैठक आयोजित की गई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राकेश सेमवाल ने कहा कि 2007 से योग प्रशिक्षित विद्यालयों में योग शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। इस बार में सरकार और मंत्रियों से वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन प्रशिक्षितों की मांग पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते प्रशिक्षितों के सामने आर्थिक समस्या पैदा होने के साथ ही उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। सरकार की ओर से कार्रवाई ना करने के विरोध में आगामी 22 अक्टूबर को प्रदेशभर के योग प्रशिक्षित सीएम आवास कूच करेंगे। साथ ही उन्हेंने कहा कि यदि इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। बैठक में गोल्डन रावत, खुशी, प्रमिला, आलोक, शिवानी, मनोज आदि मौजूद रहे।