ये हवा कही जान न ले ले…प्रदूषण ने बंद कराए स्कूल

pollution_wallpaper1-jpg1

दिल्ली में दिवाली से एक दिन पहले छाया कोहरे ने यहां की हवा में जहर घोल दिया है। हालात ये हो गए है दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते स्कूल कॉलेज को बंद करने के निर्देश भी दिए है।

बढ़ते प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ स्कूलों ने शुक्रवार को छुट्टी की घोषणा की है, जबकि कई स्कूलों ने सुबह की कक्षाएं रद्द कर दी हैं और विद्यार्थियों को मास्क पहनने के लिए कहा है. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (सीएसई) ने गुरुवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 17 साल में इस बार बहुत ही खराब दृश्यता के साथ सबसे ज्यादा धुंध है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो नवंबर को पिछले 17 साल में धुंध का सबसे खराब स्तर दर्ज किया गया. सीएसई ने दिल्ली सरकार को भी स्वास्थ्य अलर्ट जारी करने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here