लखनऊ। भैस के बाद अब पुलिस खेजेगी पूर्व मंत्री का कुत्ता। बीती रात पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रामशंकर कठेरिया का कालू नाम का कुत्ता गायब हो गया। पूर्व मंत्री का पूरा परिवार शहर की हर गली मौहल्ले मे कालू की तलाश में लग गया। सारी कोशिश के बाद जब कालू नही मिला तो पूर्व मंत्री पत्नी संग पुलिस के पास पहुंचे।
आजम की भैस मिल सकती है तो मेरा कालू क्यो नही…..
परेशान रामशंकर कठेरिया और उनकी पत्नी पुलिस के पास कुत्ते को ढूढ़ने की गुहार लेकर पहुंचे। उन्होंने आगरा एसपी सिटी कार्यालय में खुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज करायी। पूर्व मंत्री की पत्नी का कहना है कि जब उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान की भैस मिल सकती तो मेरा कुत्ता क्यों नही। कठेरिया की पत्नी ने कहा कालू के गायब होने से घर में सब मायूस है। और कालू का साथी भूरे ने भी खाना छोड़ दिया है।
मामले पर एसपी सिटी का कहना है कि मृदुला जी तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसपर जो भी कार्यवाही बनती है की जायेगी। कोई अलग से टीम नहीं काम करेंगी। पर जो विधिक कार्यवाही होती है की जायेगी। उनके अनुसार अगर कोई आम व्यक्ति भी तहरीर देता तो भी विधिक कार्यवाही की जाती।