‘
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुखार और इन्फेक्शन की शिकायत के बाद मंगलवार दोपहर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया को वायरल बुखार है और उन्हें एक दिन के लिए अस्पताल में रखा जा सकता है.
सोनिया को बुखार और इन्फेक्शन की शिकायत के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया है. हालांकि, सोनिया गंगाराम अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए गई थी.
सोनिया गांधी का इलाज गंगा राम अस्पताल में ही चलता है इसीलिए उन्हें यहीं भर्ती करवाया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले, अगस्त महीने में बनारस में एक रैली के दौरान भी सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब सोनिया गांधी 11 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही.