ये क्या…..!!! औवेसी ने इसलिए बताया मोदी को “जालिम”

modimmm

हैदराबाद: नोटबंदी को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जालिम’ बताते हुए आरोप लगाया है कि शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में बैंक और एटीएम काम नहीं कर रहे हैं.

हैदराबाद से सांसद ने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन ‘मिलाद-उन-नबी’ के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज हर घर परेशानी में है. मैं खुद का पैसा नहीं निकाल सकता हूं. किसने यह कानून बनाया.’’

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह याद रखना चाहिए कि जो आज अपने पैसे निकालने के लिए कतारों में लगे हैं वही लोग एक बार फिर उनके खिलाफ (चुनावों में) वोट देने के लिए कतार में लगेंगे.

मोदी की ‘फकीर’ टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि क्या कोई फकीर ‘15 लाख रुपए’ का सूट पहनता है. उन्होंने कहा, ‘‘वह किस किस्म के ‘फकीर’ हैं ? क्या कोई ‘फकीर’ किसी को दर्द देता है. आप ‘फकीर’ नहीं हैं, आप तो ‘जालिम’ हैं.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here