यूपी सीएम योगी के परिवार की ये बाते जानकर हैरान रह जाएगें…..

यह सब जानते है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचपन में ही परिवार को छोड़कर सन्यास ले लिया था। लेकिन उनके परिवार की कुछ बाते है जो आप नहीं जानते होंगे। जिससे जानकर यक़ीनन आपकी आंखे नम हो जाएंगी।

मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी निवासी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बचपन से ही बहुत गंभीर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की तीन बहने हैं और उनमें से सबसे छोटी बहन आज भी सादगी से अपनी जिंदगी जी रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं योगी आदित्यनाथ की बहन कहां और किस तरह से रह रही है और वह क्या करती है।योगी की बहन शशि देवी उत्तराखंड के ऋषिकेश से महज 38 किलोमीटर दूरी पर नीलकंठ पर्वत पर रहती है जहां पर वह मंदिर में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद की दुकान लगाती हैं और एक छोटा सा ढ़ाबा चलाती हैं। योगी के सांसद बनने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक शशि के जीवन पर कोई फर्क नहीं आया है। शशि के दो बेटे एक बेटी है दोनों ही अपने मामा को TV में देख कर उनसे मिलने की जिद भी करते हैं
उनका कहना है कि वे अपने भाई से उत्तराखंड का भी भला चाहती हैं। वे कहती हैं कि उनका भाई उनके लिए कुछ या न करे, लेकिन पहाड़ की जनता के लिए कुछ अच्छा जरूर करें। योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी योगी आदित्यनाथ से 6 साल बड़ी है। वो कहती हैं कि आखरी बार उनकी अपने भाई योगी से मुलाकात तब हुई थी जब वो ऋषिकेश मंदिर के दर्शन करने के लिए आए थे।
शशि एक उदाहरण है उन लोगों के लिए जिनके परिवार के एक सदस्य कोई चुनाव जीतने के बाद पूरे परिवार और रिश्तेदार खुद को आसमानों में समझने लगते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here