हरिद्वार/लक्सर – लकसर क्षेत्र में यूपी में पिछले जुमे की नमाज के बाद हुए बबाल के बाद से ही उत्तराखण्ड में भी शासन प्रशासन अलर्ट पर है।
इसी के मद्देनजर कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर लक्सर व हरिद्वार देहात में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है।
प्रशासन ने लक्सर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों खासतौर पर सुल्तानपुर खरंजा कुतुबपुर ओर लक्सरी गाँव मे सुरक्षा की लिहाज से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का प्लान बनाया है। इसके साथ ही तमाम क्षेत्रों पुलिस गश्त ओर कई प्वाइंट्स पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था की है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का कहना हैं कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ संदेश वायरल करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गई है।





