उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि पहले दो चरणों के मतदान में बीजेपी के पक्ष में जमकर वोटिंग हुई. मोदी ने राज्य में कानून व्यवस्था और पुलिस का मुद्दा उठाते हुए समाजावादी पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि यूपी की वजह से देश को स्थिर सरकार मिली है. अब यूपी को कांग्रेस-एसपी-बीएसपी मुक्त बनाना है.
प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश का विकास कैसे हो, इस पर न तो सपा-बसपा, न ही कांग्रेस ने ध्यान दिया, सबने यहां के लोगों को वोटबैंक माना. यहां के लोग मेहनतकश है, समर्थ भी हैं, फिर भी यहां के लोग बेरोजगार है, इसके लिए यहां की सरकार जिम्मेदार है.”
पीएम ने कहा कि ‘यूपी ने गोद लिया है, यूपी ही मेरा माई- बाप है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण उप्र में पैदा हुए, लेकिन उनकी कर्मभूमि गुजरात बनीं। मैं गुजरात में पैदा हुआ, लेकिन मुझे तो उप्र ने गोद लिया है। उप्र की ताकत और प्यार की बदौलत ही एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गया। यहां के प्यार का कर्ज चुकाना है।”