यूपी : हाथरस में बिटिया के शव के जबरिया अंतिम संस्कार कराने के आरोपों में घिरे डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार का आखिरकार शासन ने तबादला कर ही दिया। डीएम के खिलाफ कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जताई थी। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को शासन ने मिर्जापुर में डीएम के रूप में ही नियुक्त किया है। डीएम इस जिले में करीब 22 महीने तैनात रहे। उनका तबादला साल के आखिरी दिन किया गया है।