यूपी के तर्ज पर रुड़की में भी जेसीबी मशीन से लगातार अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को हटाने चल रहा काम।

हरिद्वार – यूपी में जब से जेसीबी मशीन को बुलडोजर का नाम दिया गया है तब से अतिक्रमनक्रियो में हड़कंप मंचा हुआ है। बता दे कि यूपी के तर्ज पर रुड़की में भी जेसीबी मशीन से लगातार अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को हटाने का काम चल रहा है।

तो इसी क्रम में आज रामपुर चुंगी पर तहसील प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। बताते चले कि बरसात के मौसम से पहले नालों की सफाई का काम नगर निगम द्वारा कराया जाता है। जिसको लेकर दुकानों व घरों के बाहर जो अवैध अतिक्रमण लोगो द्वारा किया हुआ है उसको तोड़ने का काम किया जा रहा है। जिससे कि नालों की सफाई अच्छे से हो सके और अतिक्रमण भी हटाया जा सके।

कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई।

वही प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here