यूनियन बैंक इम्प्लाईज यूनियन की हुई महत्वपूर्ण बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।

देहरादून – देहरादून में यूनियन बैंक इम्प्लाईज यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष के.सी ध्यानी ने की। बैठक में ऑल इंडिया यूनियन बैंक स्टाफ फेडरेशन के चेयरमैन एस.डी मिश्रा व कोषाध्यक्ष अनिल सिंह उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री टीपी शर्मा द्वारा किया गया।

मीटिंग में उत्तराखंड के विभिन्न दूरदराज व आसपास के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें संजय जैन, मनोज ध्यानी, संदीप जोशी, रोहित वर्मा, आशु वाल्मीकि, संजय थापा, बबीता देवी, मनमोहन रावत, नवीन कुमार, शुभम कोहली, सुमन पैन्यूली, विकास धनराज, पवन, सोनू आदि बैठक में रहे।


बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें बैंकिंग क्षेत्र में हो रहे दिन-प्रतिदिन कार्यों में बदलाव और उसे ग्राहकों तक पहुंचाने हेतु चर्चा की गई। जिसमें बैंक द्वारा ग्राहकों की आवश्यकता व उनके कार्यों को आसान बनाने हेतु उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी गई। बैंक द्वारा ग्राहकों हेतु विभिन्न ऋणों को जमा पर किए गए बदलाव पर चर्चा की गई। जिससे ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा हो सके। शाखाओं में कर्मचारियों की कमी होने के कारण ग्राहकों का कार्यों में रुकावट पड़ रही है। जिससे समय-समय पर ग्राहक बैंक कर्मचारियों पर नाराज भी हो रहे हैं। लंबे समय से लंबित स्टाफ की भर्ती ना होने से टेंपरेरी कार्यरत स्टाफ नाराज है। संगठन के छठे त्रिमासिक अधिवेशन हेतु शीघ्र ही तिथि तय करने पर भी चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here