यूथ कांग्रेस के नेता और डिप्टी कलेक्टर के बीच हुई झड़प पर सियासत हुई गर्म, कांग्रेस ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन।

देहरादून – पौड़ी जनपद के कोटद्वार में हो रही अग्निविर भर्ती प्रक्रिया के बीच यूथ कांग्रेस के नेता और डिप्टी कलेक्टर में झड़प का मामला सामने आया है। जिसको लेकर सुबह की सियासत गर्म हो गई है कांग्रेस ने इसको लेकर आज संकेतिक धरना प्रदर्शन किया और आगे के लिए प्रदेश भर में विरोध और मुख्यमंत्री आवास घेराव की चेतावनी भी दी।

दरअसल कोटद्वार में इन दिनों अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है इसके लिए लाखों युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। इस बीच यूथ कांग्रेस के स्थानीय नेता व एसडीएम के बीच झड़प का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता यह कहते सुनाई दे रहे हैं की जिन लोगों ने पिछले 15 दिनों से आवेदन किया है उनका पंजीकरण क्यों नहीं हो पाया है। इसी को देखते हुए एसडीएम आग बबूला होते हैं और वह हाथापाई करते हुए देखे जा सकते हैं। साथ ही एसडीएम यह भी बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह उनके सरकारी कामकाज में व्यवधान पैदा कर रहे हैं जिसके लिए हुए गुस्से में स्थानीय थाने में फोन करके चीता को बुलाने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उधर इस मामले ने सियासी रंग ले लिया है। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कई विधायकों ने आज देहरादून स्थित गांधी पार्क में गांधी की मूर्ति के सामने 1 घंटे का मौन उपवास रखा।

मौन उपवास के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की दमनकारी नीति कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ द्वेष की भावना रखते हुए काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कटाक्ष करते हुए अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बर्बादी का पद है। हरीश रावत ने यह भी कहा कि इससे राज्य की पहचान खत्म हो जाएगी क्योंकि गढ़वाल रेजिमेंट, गोरखा रेजीमेंट, कुमाऊँ रेजीमेंट को 10 साल बाद इनका नाम और निशान सरकार खत्म कर रही है।

अपने नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगा रही कांग्रेस ने मामले को पूरा सियासी रंग दे दिया है। इसके साथ ही प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन व सीएम आवास और सचिवालय घेराव को लेकर भी कार्यक्रम तय कर रही है। उधर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पौड़ी जनपद के दौरे पर हैं और वहां कांग्रेस के उन नेताओं से मुलाकात कर विरोध कर रहे हैं जिनके साथ झड़प की घटना सामने आई है।

करन माहरा का यह कहना है कि दमनकारी नीति को कांग्रेस कतई नहीं सहेगी और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here