बागेश्वर-कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड नवनिर्माण को लेकर पूरे प्रदेश में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हो रहे जहां वो युवाओं से सीधे बात करते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण के एजेंडे पर बात कर रहे हैं । कल पिथौरागढ़ में युवा संवाद के बाद आज कर्नल कोठियाल कपकोट पहुंचे जहां उनका ,स्थानीय युवाओं,महिलाओं ने उनका पारंपरिक और सांस्कृतिक स्वागत भव्य रूप से किया । इस दौरान कर्नल कोठियाल ने युवा संवाद में बात करते हुए युवाओं से पलायन,बेरोजगारी और पहाड़ के संसाधन जल,जंगल और जमीन पर बात की। युवाओं ने कर्नल कोठियाल से कई स्थानीय मुद्दों पर भी सवाल पूछे ।
स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार को उत्तराखंड की अहम जरूरत बताते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा,हमारे उत्तराखंड पुनर्निर्माण के एजेंडे में सब होगा। हमारे युवा संवाद का मकसद ही ये है कि युवाओं से जान सके ,कैसे उत्तराखंड की बेहतरी और नवनिर्माण के लिए काम किया जा सकता है। उत्तराखंड में पहली बार कोई राजनैतिक आम आदमी पार्टी युवाओं से मुद्दों पर बात कर अपने एजेंडे में रख रही ।उन्होंने कहा दिल्ली के सफल मॉडल को उत्तराखंड में भी लागू किया जाएगा।