देहरादून – केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्नीपथ योजना के विरोध में एक तरफ जहां समूचे देश के साथ उत्तराखंड के युवा भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वही कांग्रेस भी इस योजना के विरोध में उतर आई है।
उप नेता प्रतिपक्ष व खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं का भविष्य सरकार खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतर रहे हैं और सरकार प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर रही है, जो बहुत निंदनीय है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना उत्तराखंड के युवाओं को ठगने के लिए बनाई गई है। सात कहा कि विपक्ष इस योजना का पुरजोर विरोध करेगी। वहीं विपक्ष ने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि हल्द्वानी में जो युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया है उससे वह काफी आहत हैं साथ कहा कि सरकार का यह फैसला निंदनीय है।