देहरादून। यदि सब कुछ ठीक रहा और जनसहयोग मिला तो उत्तराखंड के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी की अनूठी पहल मील का पत्थर साबित होगी। खटीमा से दूसरी बार भाजपा विधायक धामी ने उत्तराखंड डेवलपमेंट एंड रिचर्स फाउंडेशन के गठन किया है।
देहरादून में सर्वे चौक स्थित सभागार में फाउंडेशन के आज सम्पन्न हुए पहले अधिवेशन में जुटे बुद्धिजीवियों के जमघट ने इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिए है कि भविष्य में युवा विधायक और उनकी टीम के पास करने के लिए बहुत कुछ है।
ऐसा कौन सा वर्ग था जिसका प्रतिनिधित्व किसी बड़े व्यक्तित्व ने ना किया हो। फाउंडेशन के सचिव गिरिजा शंकर जोशी, पूर्व मुख्य सचिव एनएस नपलच्याल, पूर्व कुलपति सुभाष धूलिया, पहल संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कमला पंत, भाजपा नेता कैलाश पंत, प्रोफेसर दुर्गेश पंत के अलावा कुछ अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता, सेवा निवृत अधिकारी व कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ जुटे।
पहले ही अधिवेशन में बुद्धिजीवियों के संगम और राज्य के विकास को लेकर सकारात्मक विचारों की अलग अलग धाराओं ने संकेत दिए कि कुछ करने की ठान लो तो मुश्किल आड़े नहीं आती है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष व विधायक पुष्कर की धामी के अभिभाषण में राज्य के विकास के प्रति जो गहराई और कुछ करने की प्रतिबद्धता थी वह अपने आप में लंबा रास्ता तय करने की और इशारा कर रही है। सभी को साथ लेकर सधे कदमो से बगैर किसी तड़क भड़क के राज्य के लिए काम करने की कटिबद्धता जताते हुए विधायक ने कहा कि पूरे दम खम के साथ नई राहों पर अग्रसर होने के लिए युवाओं का एक करवां तैयार खड़ा है, बस एक नई शुरूआत होने वाली है।