पूरी दुनिया के सामने उस वक्त एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. जब एक बीस वर्षीय युवती ने एक एस्कोर्ट वेबसाइट पर अपनी वर्जिनिटी बेचने के लिए विज्ञापन दे डाला. आप को बता दे कि इसकी शुरुआती बोली 1 करोड़ 12 लाख रखी गई है.

दरअसल पूरा मामला रूस के मॉस्को शहर का है जहां एरियाना नाम की एक बीस साल की स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई करने विदेश जाना चाहती है. इस उच्च शिक्षा पर 1 लाख 50 हजार यूरो का खर्च आएगा और इसी पढ़ाई के खर्चे के चलते युवती अपनी वर्जिनिटी बेच रही है.

अपने इस कंट्रोवर्शियल फैसले पर एरियाना ने कहा कि किसी भी स्टूडेंट के लिए किसी दूसरे देश में जाकर पढ़ाई करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. मेरी पढ़ाई में भी प्रॉब्लम्स आ रहे हैं, इसलिए मैं भी ऐसा कर रही हूं. इससे पहले मैंने किसी के साथ रिलेशन नहीं बनाए. वे कहती हैं कि मेरे पेरेंट्स को भी इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन अगर उन्हें पता चलेगा तो शायद वो मेरी बात समझ जाएंगे.

ariana-virginoty-sale-online-2

एरियाना के अनुसार कम समय में फीस का प्रबंध करना एक बड़ी समस्या थी, इसलिए ऐसे हालातों में मजबूर होकर उसने अपनी वर्जिनिटी बेचने का फैसला लिया. क्योंकि इतने कम समय में और आसानी से पैसे नहीं कमाए जा सकते है.

गौरलतब है कि एरियाना के अलावा उनकी एक सहेली लोलिता भी ऐसा ही कर रही हैं. हालांकि, वे अपनी वर्जिनिटी क्यों बेच रही हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. वैसे तो रूस एक साम्यवादी देश है. जहाँ पर शिक्षा पर खर्च बहुत कम होता है. वहां के मेडिकल कॉलेज में होने वाली पढाई की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है. हो सकता है इसलिए ये किशोरी वहां नहीं पढना चाहती है. वैसे इस लड़की के हौसले की तो दात देनी चाहिए जो अपनी पढाई पुरी करने के लिए इस हद तक जाने को भी तैयार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here