युवती के साथ नाम बदलकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी सहित 5 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

नैनीताल/रामनगर – रामनगर में एक युवती के साथ नाम बदलकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


बता दें कि रामनगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए एक युवक पर अपना नाम बदलते हुए उससे दोस्ती कर उसे अपने झांसे में फंसाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वही इस पीड़ित युवती ने आरोपी युवक व उसके परिजनों पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का भी आरोप लगाया है।

मामले में कोतवाली के एसआई कश्मीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी युवक सहित उसके परिवार के 5 लोगों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के अलावा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात भी कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here