देहरादून – कल देर रात एक युवक ने नेहरु कालोनी स्थित डिफेंस फाटक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया है। वीडियो में युवक ने जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा मेंटली टॉर्चर करने को अपनी सुसाइड की वजह बताया है। युवक का नाम शिवम् 28 वर्षीय कोतवाली नगर क्षेत्र के हनुमान चौक पीपल मंडी का रहने वाला है। मृतक शिवम गुप्ता के पिता विनोद कुमार की हनुमान चौक में राशन की दुकान है। जिस दुकान को लेकर उनका पड़ोसियों के साथ विवाद चल रहा था। जिसके वजह शिवम गुप्ता ने आत्महत्या कर ली।
सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में शिवम ने आरोप लगाया है कि अजय बंसल सहित उसके भाई ललित बंसल और अतुल बंसल प्रोपटी के लिए उसको और उसके परिवार को टॉर्चर कर रहे हैं। शिवम का परिवार जो दुकान बनाना चाहते हैं वो तीनों भाई बनाने नहीं दे रहे हैं। आत्महत्या से पहले बनाये गए वीडियो में शिवम ने बोला कि पड़ोसी तीनो भाई रोजाना लड़ाई-झगड़े कर रहे हैं जिस वजह से मे टॉर्चर हो चुका हूँ। मेरी मानसिक स्थिति खराब हो गई है। मेरी मरने की वजह अजय बंसल, ललित बंसल और अतुल बंसल हैं। मामले में शिवम के परिजन ने तहरीर देकर आरोपी दुकानदार अजय बंसल सहित उसके भाई ललित बंसल और अतुल बंसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मामले को लेकर व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
घटना के कुछ देर बाद व्यापारियों ने नगर कोतवाली में एकत्रित होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही।