
देहरादून- रूस-युक्रेन युद्ध मामला में यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं की माने तो रूसी सेना के हमले से बचने को लेकर भारतीय छात्र छात्राओं के साथ ही नागरिक सड़कों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकल रहे हैं…जिसको लेकर रूसी सेना उन पर हमला न करें…इसके साथ ही रूसी सेना भारतीयों के घरों पर हमला ना करें इसके लिए छात्र-छात्राओं और भारतीय नागरिकों ने कई घरों की छतों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया है…जिससे उनपर हमला न हो सकते और उनकी जान बच सके…





