यात्री बस बनी आग का गोला, मची चीख पुकार

देहरादून। देवभूमि ऋषिकेश में राजस्थान के पर्यटकों से भरी एक बस आग के गोले में तब्दील हो गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। हुआ यूं कि चलती बस का टायर फट गया और उसमें आग लग गई। आग लगने से ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक किसी तरह नटराज चौक पर रोका और यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। सूचना के बाद पहुंची फायर सर्विस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
ऋषिकेश पुलिस अनुसार मध्य प्रदेश स्थित नीमच के 30 यात्रियों का दल तीर्थनगरी घूमने के लिए आ रहा था। यात्रियों ने चित्तौड़, राजस्थान की बस बुक कराई थी। सोमवार दोपहर हरिद्वार बाईपास मार्ग पर तहसील चौक के पास बस का टायर अचानक फट गया। इसके बाद टायर में आग लग गई और आग बस के इंजन तक पहुंच गई। बस में धुआं और आग की लपटें देख सवार यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद चालक पप्पू सिंह ने नटराज चौक पर बस रोक दी और आनन-फानन यात्रियों को बाहर निकाला। तीर्थनगरी घूमने पहुंचे मध्य प्रदेश के यात्री अपने साथ खाना पकाने के लिए तीन रसोई गैस सिलिंडर भी लाए थे। हालांकि समय रहते आग बुझा ली गई और गैस सिलिंडर निकाल लिए गए। इससे बड़ा हादसा बच गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here