यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 26 और 28 को दो घंटे नहीं चलेंगी कोई भी ट्रेन……

देहरादून- अगर आप भी 26 या 28 को ट्रेन से सफर करने की सोच रहे है तो ध्यान दीजिए। देहरादून के अजबपुर रेलवे फाटक पर चल रहे अंडर पाथ में गार्डर बिछाने के लिए 26 व 28 सितंबर को रेलवे लाइन को ब्लाक किया जाएगा। इसके चलते इस रूट पर करीब दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रहेगा। हरिद्वार बाईपास रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बन रहे फ्लाईओवर को पूरा होने में अभी काफी समय है। इसके चलते एनएच की ओर से अंडर पाथ बनाया जा रहा है।
मौसम का मिजाज ठीक रहा तो हफ्तेभर में अंडर पाथ का काम पूरा हो जाएगा। एनएच निर्माण खंड के सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि अंडर पाथ फाट के आरपार बना दिया गया है। दस मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े इस अंडर पाथ में अब गार्डर बिछाने का काम होना है। यदि मौसम अनुकूल रहा तो 26 और 28 सितंबर को रेल लाइन ब्लॉक की जाएगी। कार्य के दौरान ट्रेनों का आवागमन करीब दो घंटे के लिए बाधित रहेगा। इस संदर्भ में रेलवे डिवीजन मुरादाबाद से वार्ता हो चुकी है। खराब मौसम को देखते हुए अभी इसकों लेकर समय तय नहीं किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here