यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 10 नवंबर से 90 दिनों के लिए बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन!

देहरादून- देहरादून रेलवे स्टेशन 90 दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान ट्रेनों का संचालन हरिद्वार जंक्शन से होगा। इस अवधि में रेलवे स्टेशन में लंबाई बढ़ाने समेत कई काम किए जाने हैं। रेलवे बोर्ड ने देहरादून स्टेशन की क्षमता बढ़ाने और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए 10 नंवबर से ब्लॉक की अनुमति देने के साथ ही बजट भी जारी कर दिया है। इस काम के लिए देहरादून स्टेशन 10 नवंबर से तीन माह के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान हरिद्वार को मुख्य स्टेशन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। लंबी दूरी वाली ट्रेनों को हरिद्वार स्टेशन पर रोकने और वहां से चलाने के लिए स्टेशन की पटरी बदलने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here