यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें, कहीं आप जाम ने फंस जाएं!


देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर अति विशिष्ठ लोगों के पहुंचने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। यातायात निदेशक केवल खुराना का आग्रह है कि घर से निकलते समय यातायात योजना देखकर ही निकलें। कहीं ऐसा न हो कि आप जाम में फंस जाए। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बुधवार से दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए एक दिन पूर्व ही रिहर्सल कर यातायात मार्ग बदलकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस प्रशासन ने लोगों को यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलने की सलाह दी है। उपराष्ट्रपति के राजभवन से प्रस्थान करने से 10 मिनट पहले और बाद में वीवीआइपी रूट को जीरो जोन कर दिया जाएगा।
पुलिस की यातायात योजना के अनुसार विजय कॉलोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इसी प्रकार सर्किट हाउस पुलिस चौकी से कोई भी वाहन न्यू कैंट हाउस तथा सीएसडी कैंटीन तिराहे की ओर नही जा पाएंगे। दून स्कूल तिराहा व तेल भवन कट से कोई भी वाहन जीटीसी हेलीपेड की ओर नहीं जा सकेंगे। डाकरा बाजार गेट महिन्द्रा ग्राउंड से 200 मीटर पहले वाहनों को रोक दिया जाएगा। इसी क्रम में सैन्य अस्पताल डाकरा से कोई वाहन सीएसडी कैंटीन तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। टपकेश्वर मंदिर जाने वाले रास्ते से भी कोई वाहन कैंट चौराहे की ओर नहीं जाएंगे। इसी प्रकार डाकरा बाजार गढ़ी कैंट सूरज टावर की ओर से कोई भी वाहन कैंट चौराहे की ओर नही जाएंगे। यातायात व्यवस्था के अनुसार निंबूवाला रोड गुरुंग ट्रैडर्स से कोई भी वाहन कैंट चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। जबकि आंबेडकर स्टेडियम से कोई भी वाहन कौलागढ़ चौक की ओर नही जाएंगे। यह रास्ते यातायात के लिए रोके गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here