मुबंई। शाहरूक को अमेरिका एयरपोर्ट पर रोके जाने मामले में शिवसेना ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिका के अधिकतर बड़े एयापोर्ट पर शाहरूक के साथ ऐसा होना आम बात है। फिर भी यह सहिष्णु अभिनेता बार बार अमेरिका जाते हैं…… सिर्फ अपमान कराने के लिए।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में शाहरूक के अमेरिका जाने और वहां उनके साथ हुए व्यवहार पर एक लेख प्रकाशित किया है। जिसमें शिवसेना ने साफ तौर पर लिखा है कि बार बार अमेरिका का शाहरूक को इस प्रकार रोके जाना ठीक नही है। शिवसेना ने कहा कि अमेरिका में एक और अपमान होने के बाद शाहरूक को स्वाभिमानी रूख दिखाते हुए भारत लौट आना चाहिए और अमेरिका को बताना चाहिए अगर तुम इस तरह बार बार अपमान करने वाले हो तो मैं तुम्हारे देश में कदम नही रखूंगा। यह अमेरिका के मुह में करारा तमाचा होगा। षिवसेना ने कहा कि कि अमेरिका हर मुस्लिम को एक आंतकवादी के रूप में देखता है। शिवसेना ने बॉलीवुड के सभी खानों से कश्मीर के गुमराह होकर उपद्रव मचा रहे युवओं को ट्वीटर के जरिये सही दिशा दिखानी चाहिए।