रुद्रपुर- रुद्रपुर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्कूली बच्चों की मदद लेने को लेकर कवायद परवान चढ़ रही है। जिले के 10 स्कूलों के 90 बच्चों को जूनियर ट्रैफिक फोर्स के लिए चयनित कर लिया गया है। बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए ट्रैफिक के चार कर्मचारियों के नाम के साथ ही प्रशिक्षण का शेड्यूल भी फाइनल कर दिया गया है। डीजीपी से समय लेने के बाद अगले एक पखवाड़े में प्रशिक्षण भी शुरू हो जाएगा। प्रशिक्षण के समय बच्चों को थ्योरी, मॉक ड्रिल के साथ ही प्रैक्टिकल प्रशिक्षण के लिए एक घंटे तक सड़क पर उतारा जाएगा। उम्मीद है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में जूनियर ट्रैफिक फोर्स सड़कों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराती नजर आएगी।