यहां के सीएम का बड़ा एलान, सबके लिए “होम प्लान”….

0
913

shivraj_singh_chouhan

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि उनकी सरकार प्रदेश की धरती में जन्म लेने वाले हर एक उस व्यक्ति को जमीन देगी, जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है.

किसी को बिना जमीन का नहीं रहने दूंगा: चौहान

मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के सभी 51 जिलों से आई जनता को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज आपका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों हाथ उठाकर यह ऐलान कर रहा है कि मध्यप्रदेश में कानून बनाकर प्रदेश में पैदा होने वाले हर व्यक्ति को जमीन का टुकड़ा दिलाउंगा, किसी को बिना जमीन का नहीं रहने दूंगा.’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए आने वाले बजट सत्र में कानून बनेगा.

जिन लोगों ने मध्यप्रदेश में जन्म लिया है, उन्हें जमीन का हक: चौहान

चौहान ने कहा कि यह ऐसा कदम है जो हिन्दुस्तान में कहीं भी नहीं है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कई लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं है. चौहान ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने इस मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लिया है, उनको जमीन के टुकड़े का हक है. लेकिन इतने सालों के बाद भी सबके पास जमीन का टुकड़ा नहीं है. कई लोगों के पास रहने के मकान तक नहीं हैं, जिससे कोई सड़क के किनारे रहने के लिए मजबूर है, तो कोई कहीं पर. इसलिए मैं उन्हें जमीन का टुकड़ा घर बनाने के लिए दूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार पट्टा बनाकर इन गरीब लोगों को जमीन का हक देगी, जमीन खरीद कर भी प्लाट देंगे.’’

शौचालय बनाने के लिए 20,000 रुपये

सीएम चौहान ने कहा कि इस काम के लिए शहर एवं गांव में गरीबों के लिए सर्वे होगा. यदि जमीन की कमी होगी, तो शहरों में बहुमंजिल इमारत बनाकर उन लोगों को फ्लैट देंगे, जिनके पास मकान नहीं है. उन्होंने कहा कि गांवों में जिन लोगों के पास फ्लॉट हो और मकान नहीं हो, उन्हें मकान बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये देंगे. इसके अलावा, गांवों में जिनके पास शौचालय नहीं है उनको 20,000 रुपये शौचालय बनाने के लिए अतिरिक्त देंगे.

मैं जिउंगा तो आपके लिए, मरुंगा तो आपके लिए: चौहान

चौहान ने कहा, ‘‘मैं जिउंगा तो आपके लिए, मरंगा तो आपके लिए. लेकिन मध्यप्रदेश को बनाकर जाउंगा.’’ उन्होंने कहा कि अब तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों को स्कूल की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है, लेकिन अब मैंने फैसला लिया है कि सामान्य वर्ग के गरीब बेटे-बेटियों को भी पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी, ताकि वे आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर बन सकें.

चौहान ने कहा कि प्रदेश के गरीब भाई-बहनों का दो लाख रुपये तक का इलाज सरकार निशुल्क देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here