उत्तराखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं जनजाति विभाग में पिछली सरकार में नामित सभी दर्जाधारी व नामित सदस्यों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
छात्रवृति की शिकायत के लिए देहरादून व हल्द्वानी में शिकायत सेल
उन्होंने मामले के दोषी अधिकारी को हटाने के साथ ही अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति की छात्रवृतियों को तुरंत ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण के बजट में बीते दो वित्तीय वर्षो में बड़ी संख्या में छात्रों को छात्रवृति न मिलने के मामले में भी नाराजगी जताई। इसके साथ ही छात्रवृति की शिकायत के लिए देहरादून व हल्द्वानी में शिकायत सेल भी गठित करने को कहा।
वक्फ बोर्ड की अव्यवस्थित संपत्तियों पर हो रहे अवैध कब्जों पर नाराजगी
समाज कल्याण मंत्री ने वक्फ बोर्ड की अव्यवस्थित संपत्तियों पर हो रहे अवैध कब्जों पर नाराजगी जताई। इसके लिए उन्होंने सघन सर्वे कर कार्यवाही करने को कहा।
मदरसा बोर्ड व निर्धारित मानकों की पुष्टि
उन्होंने मदरसों को मान्यता देने जाने से पहले मदरसा बोर्ड व निर्धारित मानकों की पुष्टि करने को कहा। मदरसों में शौचालय व पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने और अल्पसंख्यक कल्याण मद से मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति के निर्देश भी दिए






