मौसम हुआ खुशनुमा:मुनस्यारी में हिमपात,तापमान में गिरावट

munsyari

उत्तराखंड के मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से प्रदेश के तापमान में गिरावट आयी है। मुनस्यारी में हल्की बारिश भी हुई है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के कुछ ओर इलाकों में मध्यम और तेज बारिश होने का अंदेशा जताया है।

मौसम में हुए अचानक बदलाब ने प्रदेश भर में गिरावट दर्ज की गई है। मुनस्यारी के पास पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा की चोटियों पर हिमपात हुआ है। पिछले सप्ताह भी पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा की चोटियों पर बर्फ गिरी थी। उधर, धारचूला तहसील में भी ऊंचाई वाले इलाकों पर हिमपात की सूचना है। नाभीढांग और लिपुलेख में बर्फ गिर गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here