उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है…मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में आज से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया की प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती हैं उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ रूद्रप्रयाग बागेश्वर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है… उन्होंने बताया कि 11 जून से 15 जून तक प्रदेश के अधिकांश जनपदों में बारिश देखने को मिलेंगी।