देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत राज्य के सात जिलों में अगले 24 घटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, सोमवार को देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर, टिहरी और पौड़ी में तेज बारिश होने की संभावना है। राजधानी देहरादून रविवार से ही काले बादल छाये हुए हैं जबकि उमस से लोग बेहाल थे। दोपहर बाद शहर के राजपुर रोड, हाथीबड़कला, राजपुर, गढ़ीकैंट आदि में तेज बारिश हुई, जिससे उसम से राहत मिली तथा में कुछ इलाकों बूंदाबांदी के बाद काले बादल ही छाए रहे। उधर हेमकुंड समेत चारों धामों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है जिससे भूस्ख्लन हो सकता है।