देहरादून – उत्तराखंड में आज फिर मौसम करवट ले सकता है, वहीं उत्तराखंड में आज भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। चारधाम में भी मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम निदेशक ने कहा है कि उत्तराखंड के कुछ हिस्सों विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ बारिश होगी।
फिलहाल प्रदेश में मौसम उमस भरा और शुष्क बना हुआ है, सोमवार को हल्के बादल छाए रहने की वजह से उमस आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा महसूस की गई, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, दूसरे स्थान पर 36.4 डिग्री सेल्सियस के साथ देहरादून रहा, नैनीताल और मसूरी में भी तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया।
चारधाम में भी ऊंची चोटियों पर बादल छाए रहे जबकि निचले इलाकों के हल्के बादलों के साथ धूप खिली रही, पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है जबकि मैदानी क्षेत्रों में 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।