उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट ले सकता है और बादलों की आवाजाही ने इस बात के संकेत भी दे दिए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम की मानें तो रविवार से प्रदेश में वर्षा की सम्भावना बन सकती है।
देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में 19 और 20 जून को कुछ स्थानों और बाकी जगह कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम के मद्देनज़र चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। संभावना जताई जा रही कि 21 जून तक राज्य में मानसून भी दस्तक दे सकता है