देहरादून – उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं से लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। रविवार देर रात से तेज हवाएं चलने के साथ ही झमाझम बारिश भी हुई, जो कि सोमवार सुबह भी जारी रही।
पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आने से हलकी ठंड भी बढ़ी है।
बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे, फसलों की सिंचाई के लिए फायदेमंद होगी बारिश। किसानों को खेतों में कीटनाशक दवाइयों के छिड़कने से राहत मिलेगी। जहां एक और बारिश से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर जोरदार बारिश से जलभराव होने के कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है।