देहरादून – मोहाली के तर्ज पर उत्तराखंड में भी 22 नई टाउनशिप विकसित की जाएंगी। यह जानकारी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से साझा की है। उन्होंने कहा कि विभाग ने इसका खाका खींच लिया है और गढ़वाल मंडल में 12 जबकि कुमाऊं मंडल में 10 टाउनशिप विकसित की जाएंगी।
देहरादून जनपद के अंतर्गत 4 नए टाउनशिप बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा गया है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यह भी कहा है कि शहरों के भीतर लगातार बढ़ रहे जनसंख्या दबाव के चलते यह निर्णय लिया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी प्रक्रिया शुरू हुई है अंजाम तक कब पहुंचाया जाएगा यह देखने वाली बात होगी।