हरिद्वार – बीती 17 जून की रात सोनी पुत्र भरत ठाकुर निवासी ग्राम गाय घाट ब्रह्मापुर बक्सर बिहार हाल निवासी रोशनाबाद के कमरे से मोबाइल चोरी हो गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल फोन चोरी के आरोपी केविन केयर कंपनी के पास देखे गए हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी किए गए, फोन बरामद हुए है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सुखविन्दर उर्फ भोला पुत्र सुखपाल निवासी कुंआहेडी थाना मंगलौर एवं मोनू कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी कांठ जिला मुरादाबाद हाल रोशनाबाद को गिरफ्तार किया गया है।