मोदी से मेरा मोहभंग नहीं हुआ है, उनके पास वादों को पूरा करने के लिए दो साल और हैं

भोपाल: योग गुरु बाबा रामदेव ने नए राजनीतिक दल के गठन की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा कि उनका अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोहभंग नहीं हुआ है, क्योंकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए उनके पास दो वर्ष और बचे हैं. रामदेव ने कहा कि यदि राष्ट्रहित के किसी मामले पर कांग्रेस उनकी मदद चाहेगी तो वह उसके लिए तैयार होंगे.

रामदेव ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान देश में राजनीतिक संकट और निराशा का माहौल था. इस माहौल में मोदी ने मुझसे कहा था कि वह मेरे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और कालेधन को समाप्त करने के उठाए गए मुद्दों से सहमत हैं. मोदी ने मुझसे व्यवस्था परिवर्तन करने का वादा किया था. मैंने उनकी बातों पर विश्वास किया इसलिए लोकसभा चुनावों में मोदी का समर्थन किया था.’

रामदेव ने कहा, ‘विश्व में सब कुछ विश्वास पर टिका है. देश में कालेधन पर कार्रवाई की गई है. अब विशेषकर विदेशी मुल्कों से कालेधन को प्रभावी तंत्र के जरिये वापस देश में लाना है, क्योंकि यह जनता का धन है.’ रामदेव मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा नदी के सरंक्षण अभियान के तहत चल रही ‘नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा’ में शामिल होने अलीराजपुर रवाना होने से पहले भोपाल आए थे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अभी तक प्रधानमंत्री मोदी से मेरा मोहभंग नहीं हुआ है. मोदी अपने वादों को पूरा करते हैं. उनकी सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और दो साल का समय शेष है. प्रधानमंत्री का पद काफी ताकतवर होता है और वह दो सालों में जनता की काफी उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं.’

उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंनें कहा, ‘मैं राजनीति से निरपेक्ष हूं, न किसी के पक्ष में और न किसी के विपक्ष में हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here