मोदी सत्ता की धुन में चूर हैं: राहुल गांधी

epa03133938 Rahul Gandhi, General Secretary of the All India Congress Committee (AICC) and son of Congress president Sonia Gandhi, addresses the media in New Delhi, India, 06 March 2012. Media reports stated that Rahul Gandhi accepted the responsibility for the Congress poor performance as it barely won just around 28 of 403 seats in the Uttar Pradesh assembly elections. 'I campaigned. I stood upfront. (The defeat) is my responsibility,' Gandhi said, adding that his effort to revive the Congress party in Uttar Pradesh would go on.  EPA/STR

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने पीएम मोदी को सत्ता का लालची करार दिया तो वहीं मनमोहन सिंह ने उन्हें कहा मोदी सरकार में लोकतंत्र बुरे दौर से गुजर रहा है।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि मोदी सत्ता की धुन में चूर हैं। वह असंतोष की आवाज को खामोश करना चाहते हैं। लोकतंत्र सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। कॉर्पोरेट के चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।  उन्होंने आगे कहा है कि मोदी सरकार में दलितों के शोषण और किसानों के आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ी हैं। राहुल ने कहा कि टीवी चैनलों को ‘दंडित’ कर बंद करने को कहा जा रहा है और सरकार को जवाबदेह ठहराने के लिए विपक्ष की‘घेराबंदी’ की जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को स्वास्थ्य कारणों से पार्टी की वर्किंग कमिटी की बैठक में शामिल नहीं हुईं। सोनिया बैठक की अध्यक्षता करने वाली थीं। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here