ठाणे: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर तंज करते हुए कहा कि वह कहते बहुत कुछ हैं लेकिन करते कुछ नहीं हैं.
ठाणे के भिवंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा, ‘‘पठानकोट हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत पर हमला करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन उन्होंने :आतंकवादियों ने: उरी में हमारे सैनिकों पर हमला करने की हिमाकत की.’’
शिंदे ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अलग अलग तरह की बातें कहते हैं लेकिन करते कुछ नहीं हैं. जिन्होंने ‘अच्छे दिन’ का वादा किया था उनके शासन में हम बदतर दिनों के साक्षी बन रहे हैं.’’